चरण पादुका गोथल समिति ने की बैठक, निर्णय लिया कि पौधों का संरक्षण करने वालों को वितरित किए जाएंगे इस वर्ष पौधे–
गोपेश्वर। हरेला पर्व पर सोमवार को विभिन्न जगहों पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। राजकीय इंटर कॉलेज बैरागना, पीजी कॉलेज गोपेश्वर, पीपलकोटी आदि जगहों पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुए। जीआईसीबैरागना में संकल्प अभियान के संयोजक मनोज तिवारी के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने फलदार पौधे लगाए। उन्होंने पौधे लगाने के साथ उनके संरक्षण पर भी जोर दिया। इस दौरान प्रधानाचार्य दिनेश मैठाणी, विनीता खत्री, रेखा कंडेरी, पदमा रावत, बृजमोहन टम्टा आदि मौजूद रहे।
इधर, नगर पंचायत पीपलकोटी की ओर से जीआईसीगडोरा में 150 फलदार पौधे लगाए गए। जिसमें नगर पंचायत के कर्मचारियों, विद्यालय के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। पर्यावरण के क्षेत्र में काम कर रही चरण पादुका गोथल समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि पिछले साल लगाए पौधों का जिन्होंने संरक्षण किया होगा उनको ही इस साल पौधे दिए जाएंगे। पौधों को लगाने के साथ उनका संरक्षण भी जरूरी है।
समिति की बैठक में हरेला पर्व के दौरान किए जाने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। समिति के संरक्षक सुधीर तिवारी ने गंगोल गांव, सगर, ग्वाड़, देवलधार, मंडल के सिरोली गांव में पौधरोपण का प्रस्ताव रखा। इस मौके पर लखनऊ से आए पर्यावरणविद् आयुष वर्मा, समिति की अध्यक्ष दीपा देवी, सचिव मीना तिवारी, विजय बिष्ट, पुष्कर सिंह, संगीता देवी, शांति प्रसाद, नीमा देवी, अरुणा आदि मौजूद रहे।