चमोली: जिले के नगरों की मलिन बस्तियों का एक सप्ताह में दें ब्यौरा–

by | Jul 25, 2024 | चमोली, प्रशासन | 0 comments

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने वी​डियो कांफ्रेंस के माध्यम से अधिकारियों के साथ बैठक में दिए निर्देश, गोपेश्वर और कर्णप्रयाग में हैं एक-एक मलिन बस्ती–

गोपेश्वर:जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने चमोली जिले के नगर क्षेत्रों की मलिन बस्तियों का चिह्ननीकरण और सर्वेक्षण का ब्यौरा एक सप्ताह में उपलब्ध कराएं। जिससे इन क्षेत्रों में जीवन स्तर सुधारने सहित अन्य गतिविधियों के लिए कार्ययोजना तैयार की जा सके।

जिलाधिकारी ने बृहस्पतिवार को वीसी के माध्यम से एसडीएम व नगर निकायों के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने नगर क्षेत्रों में अवस्थित मलिन बस्तियों के सुधार, विनियमितीकरण, पुनर्वास, पुनर्व्यवस्थापन व अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि जोशीमठ में दो, कर्णप्रयाग व गोपेश्वर में एक-एक मलिन बस्तियों को चिह्नित किया गया है। अन्य जगह पर सर्वे का काम चल रहा है।

error: Content is protected !!