चमोली: बदरीनाथ हाईवे पर अनियंत्रित ​स्विफ्ट कार सड़क किनारे लटकी, चालक लापता– ,

by | Jul 27, 2024 | चमोली, दुर्घटना | 0 comments

पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू अ​​भियान शुरू, बदरीनाथ धाम से लौट रहे थे पति-पत्नी–

गोपेश्वर: बदरीनाथ हाईवे पर बिरही के समीप देर रात करीब दो बजे एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई की ओर लटक गई। जिसमें वाहन चालक खाई में जा गिरा। रात को ही स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ व एनडीआरएफ को दी, लेकिन शनिवार को सुबह आठ बजे तक भी चालक को खाई से निकालने के लिए रेस्क्यू अ​भियान शुरू नहीं हो पाया।

पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को देर रात बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा कर लौट रहे पति-पत्नी महाराष्ट्र निवासी अनूप और तृ​प्ति की कार बिरही चाड़े के समीप अनियंत्रित होकर सड़क से खाई की ओर लटक गई। इसी बीच चालक अनूप की तरफ़ से गाड़ी का दरवाजा खुलने से चालक अनूप अंधेरा होने की वजह से अलकनंदा नदी में जा गिरा और जबकि अनूप की पत्नी तृप्ति गाड़ी में ही सुरक्षित हैं।

घटना की सूचना मिलने पर चमोली कोतवाली से पुलिस व एसडीआरएफ़ द्वारा मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया गया।चालक की पत्नी तृप्ति को गाड़ी से बाहर निकाला गया और वाहन चालक अनूप का अभी तक कोई पता नही चल पाया हैं। सुबह नौ बजे बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम द्वारा अनूप की ढूंढखोज के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।

error: Content is protected !!