आपदा: बादल फटने से मकान के अंदर घुसा मलबा, मां-बेटी की मलबे में दबने से मौत–

by | Jul 27, 2024 | आपदा, नई टिहरी | 0 comments

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बरस रही आफत की बारिश, टिहरी के घनसाली में भारी तबाही–

नई टिहरी: उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश आफत बनकर बरस रही है। कहीं मलबा आने से सड़कें बंद हो गई हैं, तो कहीं मलबा घरों में घुस रहा है। शुक्रवार रात को नई टिहरी के घनसाली​ब्लाॅक के बूढ़ाकेदार के पास तोली गांव में दर्दनाक हादसा हो गया।

यहां बादल फटने से एक घर में मलबा घुस गया, जिससे कमरे के अंदर सो रही मां और बेटी की मलबे में दबने से मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर तड़कें पुलिस और एसडीआरएफ़ की टीम ने गाँवपहुँचकर रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया था,रेस्क्यू टीम ने माँ का शव तो बरामद कर लिया लेकिन मलबे के अंदर बेटी की तलाश जारी हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक़ बूढ़ाकेदार से छह किमी दूर झाला पुल के समीप नेपाली मूल के मजदूर एक कच्चा मकान में रहते थे। रात की 2 बजे के लगभग धर्मगंगा के उफान पर आने से पप्पू बहादुर की पत्नी जया(32) और बेटी मोनिका (7) बह गई है। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि नदी में किनारे उनकी तलाशी की गई। लेकिन पता नहीं चल पाया है। पप्पू बहादुर और रमेश बहादुर ने भाग कर जान बचाई है। वहीं तोली गाँव के उच्चतर प्राथमिक विद्यालय भवन के अंदर भी मलवाघुसनें से काफ़ीनुक़सान हुआ हैं,साथ ही लोगो की कृषि भूमि में उगाई गई फसल भी बर्बाद हो गई हैं। क्षेत्र में कई हेक्टेयर कृ​षि भूमि भी तबाह हो गई है। बालगंगा उफान पर बह रही है।

error: Content is protected !!