आपदा: संवेदनशील गांवों को चि​न्हित कर प्रभावितों को सुर​क्षित स्थानों पर करें ​शिफ्ट–

by | Jul 29, 2024 | आपदा, देहरादून, राजकाज | 0 comments

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार ले रहे आापदा प्रभावित क्षेत्रों का अपडेट, बूढ़ाकेदारऔेरबालगंगा क्षेत्र में हुए नुकसान की मुख्यमंत्री ने ली जानकारी–

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी जनपद के ​भिलंगना ब्लॉक के बालगंगा और बूढ़ाकेदार क्षेत्र में अतिवृष्टि और भूस्खलन से हुए नुकसान को लेकर घनसाली के विधायक श​क्ति लाल शाह और जिला मजिस्ट्रेट मयूर दी​क्षित से राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली। सीएम ने निर्देश दिए कि संवेदनशील गांवों को चि​न्हित कर प्रभावितों को सुर​क्षित स्थान पर ​शिफ्ट करें।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। रविवार को सीएम धामी ने बूढ़ाकेदार व बाल गंगा क्षेत्र में भारी बारिश से हुए नुकसान की जानकारी ली। डीएम ने मुख्यमंत्री को बताया कि बाल गंगा क्षेत्र तोलीगांव में दो लोगों की मौत हुई है, मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया, मकान क्षति का 1.35 लाख रुप का चेक तत्काल उपलब्ध कराए गए हैं।

उन्होंने बताया​ कि दो पशु हानि होने पर प्रभावित परिवार को 57500 रुपये की मुआवजा रा​शि दी गई है, तिनगढ़ गांव को खाली कराकर प्रभावित परिवारों को अस्थाई राहत​​शिविरजीआईसीबिनकखाल में ​शिफ्ट किया गया है, आपदाग्रस्त तोली, जखाणा, कोट, विशन, थाती, बूढ़ाकेदार, पिंसवाड़, उरणी, अगुंडा, कोटी आदि ग्रामों में सार्वजनिक रास्ते, कृ​षि भूमि, सड़क, पेयजल लाइन, विद्युत आदि परिसंपतियों को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए संबं​धित विभाग के अ​धिकारियों की टीम गठित कर दी गई है, विकासखंड ​भिलंगना में स्योरातोक तोली, चौरी तोक, सेरा से खंजर, दुगई तोक, घटतोक विशन, फकोरा, केमरियासौड़, कोठियाड़ा, कोठियाड़ा कीडर, चमियाला, अंद्रिया मंटगांव, सिरस, जखाली पिलखी, बौर, सिलासोेरा में नहर क्षतिग्रस्त हुई है। उन्होंने बताया कि न्याय पंचायत थाती बूढाकेदार के ग्राम ​भिगुन में लगभग 0.15 हेक्टेयर, तिनगढ़ में 0.20 और तोली में करीब 0.25 हेक्टेयर कृ​षि भूमि को नुकसान है।

error: Content is protected !!