सदगुरु स्वामी श्री कृष्णानंद जी महाराज की प्रेरणा व मार्गदर्शन में यात्रा शुरू होने के दिन से चल रहा बदरीनाथ में 11वां विशाल भंडारा–
बदरीनाथ: बदरीनाथ धाम में इन दिनों कांवड़ियों का रैलाउमड़ रहा है। धाम में इन दिनों प्रतिदिन 1500 से 2000 कांवड़िए पहुंच रहे हैं। धाम में यात्रा के शुभारंभ के दिन से सदगुरु आश्रम में चल रहा भंडारा कांवड़ियों के लिए आसरा बना हुआ है। दिनभर आश्रम परिसर में लगे भंडारे में कांवड़िए प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।
सदगुरु स्वामी श्री कृष्णानंद जी महाराज की प्रेरणा और दिव्य मार्गदर्शन से सद्विप्र समाज सेवा की ओर से 10 मई 2024 से भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष धाम में यह 11वां विशाल भंडारा है। कांवड़ियों के साथ ही अन्य श्रद्धालु भी भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने पहुंच रहे हैं। भंडारा सुबह करीब नौ बजे शुरु हो रहा है, जो दिनभर चल रहा है। बदरीनाथ के वेदपाठी व अन्य धर्माचार्यों ने भी इस सेवाभाव के कार्य की सराहना की है।
साधु सदर्शनी समाज के अध्यक्ष महात्मा विनोदानंद स्वामी ने बताया कि सदगुरु स्वामी कृष्णानंद जी महाराज के सानिध्य में पिछले 10 वर्षाें से बदरीनाथ धाम में निशुल्क भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी निरंतर सेवाभाव का कार्य धाम में किया जा रहा है।