शराब पीकर हंगामा करने पर पुलिस ने छह युवकों को किया गिरफ्तार, रुद्रप्रयाग और पोखरी क्षेत्र के भी हैं ये युवा–
गोपेश्वर: शराब पीकर हंगामा करने और वाहन चलाने के मामले में पुलिस ने छह युवकों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही वाहन सीज कर दिए।
पोखरी के विनायकधार में शराब पीकर पांच युवक हंगामा कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संदीप राणा निवासी डुंग्री रुद्रप्रयाग, अरविंद सिंह निवासी वल्ली जिला चमोली, मनोज सिंह निवासी खन्नी पोखरी, जयवीर सिंह निवासी ग्राम डुंग्री रुद्रप्रयाग व युद्धवीर सिंह निवासी डुंग्री रुद्रप्रयाग को धारा 81 के तहत गिरफ्तार किया।
वहीं गोपेश्वर थाने के अंतर्गत मंदिर मार्ग गोपेश्वर में शराब पीकर बाइक चलाने पर मुकेश खनेड़ा निवासी नंदानगर चमोली को गिरफ्तार किया और वाहन को सीज कर दिया।