यज्ञोपवीत के बाद छात्रों ने किए भगवा वस्त्र धारण, भव्य शोभायात्रा भी निकाली, देवभाषा संस्कृत के प्रचार-प्रसार पर दिया गया जोर–
उत्तरकाशी: श्री विश्वनाथ संस्कृत महाविद्यालय में संस्कृत सप्ताह और संस्कृत दिवस के अवसर पर यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन भव्य रुप से किया गया। इस दौरान 125 छात्रों का यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न हुआ। इसके बाद नगर में भव्य शोेभायात्रा निकाली गई। यज्ञोपवीत के बाद छात्रों ने भगवा वस्त्र धारण किए। छात्रों के जन-जन भाषा, संस्कृत भाषा और देव भाषा, संस्कृत भाषा आदि नारों के साथ शोभायात्रा निकाली।
सनातन संस्कृति में यज्ञोपवीत संस्कार को बेहद पवित्र माना जाता है। सोमवार को श्रावणी पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संस्कृत सहायक निदेशक पूर्णानंद भट्ट बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ द्वारिका नौटियाल व प्रधानाचार्य मध्यमा स्तर जगदीश उनियाल की उपस्थिति में आचार्यों ने छात्रों का यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न कराया, जिसमें उन्हें यज्ञोपवीत व भगवा वस्त्र धारण करवाए गए। यह पूरी प्रक्रिया वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुई।