उत्तराखंड में रात को हुई भारी बारिश से रही अफरा-तफरी, केदार घाटी से लेकर जोशीमठ तक मचा बारिश का कहर–
चमोली/रुद्रप्रयाग: बुधवार रात को हुई भारी बारिश से लोग रातभर अफरा-तफरी में रहे। केदार घाटी में फाटाहेलीपेड के समीप खाट गदेरे के पास 4 लोगों के मलबे में दबने से मौत हो गई है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि 23 अगस्त को रात करीब एक बजकर 20 मिनट पर अत्यधिक बारिश के कारण फाटाहेलीपेड के समीप चार लोगों के मलबे में दबने की सूचना मिली, जिस पर घटना स्थल के लिए राहत, बचाव टीम भेजी गई।
इस हादसे में तुल बहादु, पूरन नेपाली, किशना परिहार और दीपक बुरा, जिला दहले आंचल, करनाली, नेपाल की मौत हो गई। इधर, चमोली जनपद के पिंडर घाटी में बारिश के कहर से लोग रातभर सो नहीं पाए। थराली में 25 से अधिक घरों में पिंडर नदी का पानी और मलबा घुस गया।
प्रशासन ने रात को ही कई घरों को खाली करवा दिया था। बेतालेश्वर मंदिर और सरस्वती शिशु मंदिर में पानी और मलबा घुस गया है। रातभर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर रहे। बारिश से देवाल-थराली सड़कनंदकेशरी के पास पालेभ्योल में मलबा आने से बंद हो गई है। नंदप्रयाग में बदरीनाथ हाईवे पर मलबा आने से वाहनों की आवाजाही रुक गई है। जोशीमठ में औली से बहने वाले नाला भी उफान पर आने से लोगों के रातों की नींद उड़ी रही। यहां भी कई घरों में मलबा घुसने की सूचना है।