चमोली: पीजी कॉलेज गोपेश्वर में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों पर आयोजित हुआ नाटक–

by | Aug 27, 2024 | चमोली, जागरुकता | 0 comments

अंग्रेजी विभाग, गणमंग थिएटर ग्रुप व यूथ क्लब गोपेश्वर ने आयोजित किया नाटक कार्यक्रम, महिलाओं के प्रति नजरिया बदलने की दी सीख–

गोपेश्वर: राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर में मंगलवार को महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों और उनके प्रति जागरुकता लाने के लिए नाटक का मंचन किया गया। समाज को महिलाओं के प्रति सोच बदलने की जरूरत पर भी बल दिया।


नाटक मंचन के दौरान छात्र-छात्राओं को संबो​धित करते प्राचार्य डॉ. बीपी देवली-

मंगलवार को कॉलेज के अंग्रेजी विभाग, गणमंग थिएटर ग्रुप व यूथ क्लब गोपेश्वर की ओर से कॉलेज परिसर में नाटक का मंचन किया गया। जिसमें महिलाओं के प्रति बढ़ रहे यौन अपराधों, छेड़खानी, भ्रूण हत्या, घरेलू हिंसा सहित अन्य संवेदनशील मुद्दों को उठाया। इस तरह के अपराधों को रोकने के लिए समाज में जागरुकता लाने पर जोर दिया गया।


नाटक का मंचन करते कलाकार-

नाटक के अंत में प्रभारी प्राचार्य डॉ. बीपी देवली ने कहा कि एक आदर्श समाज तभी बन सकता है जब महिलाएं खुद को हर जगह पर सुरक्षित महसूस करें। कार्यक्रम संयोजक व अंग्रेजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डीएस नेगी ने कहा कि बेटियों के लिए सुरक्षित समाज बनाने के लिए सबसे पहले बेटों को संस्कारित किया जाना जरूरी है। इस दौरान डॉ. पीएल शाह, डॉ. मनीष मिश्रा, डॉ. वंदना लोहानी, डॉ. गुंजन माथुर, डॉ. दिनेश पंवार, नाटक के निर्देशक अविनाश, पवन आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!