सुनील बनें चंडिका मंदिर समिति अध्यक्ष, नरेंद्र कठैत महामंत्री
चमोली। नंदप्रयाग चंडिका मंदिर समिति का रविवार को विधिवत गठन हुआ, जिसमें सुनील कंडेरी को मंदिर समिति के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके अलावा प्रवेंद्र रौतेला को कोषाध्यक्ष, नरेंद्र कठैत को महामंत्री, कुलदीप रौतेला व थान सिंह कंडेरी को उपाध्यक्ष, वसंत कठैत व गुड्डू राजा को मीडिया प्रभारी व प्रह्लाद रौतेला व सुनील सिंह को भोग मंडी संयोजक बनाया गया।
मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष जेपी वैष्णव व जयकृत मनराल को संरक्षक बनाया गया है। इस मौके पर मंदिर के हक-हकूकधारी मंगरोली, नंदप्रयाग, सेम, रामबोरी, ग्वाईं, सकंड और महड़बगठी गांव के ग्रामीण मौजूद रहे। इस मौके पर मंगरोली गांव के पूर्व प्रधान तेजवीर कंडेरी, आचार्य लक्ष्मी प्रसाद सती, शक्तिपाल चौहान आदि मौजूद रहे। संवाद