चमोली। घाट विकास खंड के सबसे दूरस्थ गांव कनोल में सात दिनों तक स्यलबती मेले की धूम रहेगी। इस दौरान महिलाएं जागर और सामूहिक नृत्य कर अपनी आराध्य देवी मां नंदा का आह्वान करेंगे। मेला आठ सितंबर को 22 गते से गांव के पंचायत चौक में शुरू होगा। कनोल गांव के सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मेले में विभिन्न गांवों से देवताओं के निशान कनोल गांव पहुंचते हैं, इसके बाद भूमियाल, मां भगवती, गोरील, लाटू देवता अपने पश्वा पर अवतरित होकर अपने भक्तों को आशीर्वाद देते हैं। मेले में विभिन्न गांवों की ध्याणियां (विवाहित बेटियां) भी माता के दर्शनों को पहुंचती हैं। गांव में एक हफ्ते तक मेले की धूम रहेगी। इस पौराणिक धार्मिक मेले में शामिल होने के लिए प्रवासी ग्रामीण भी अपने घरों पहुंचने लगे हैं। राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कनोल गांव को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित करने की मांग उठाई है। कहा कि गांव के लिए निर्माणाधीन सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए, जिससे पर्यटकों की गांव तक आवाजाही सुगम हो सके।