चमोली: टीटी में जोया, अदिति, दिया, अंशिका, आरव, ध्रुव जीते–

by | Oct 3, 2024 | खेल, चमोली | 0 comments

गांधी जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न–

गोपेश्वर: स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल विभाग की ओर से महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता आयोजित की गई। बालक-बालिकाओं के विभिन्न आयु वर्ग में हुई प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया।

खेल मैदान गोपेश्वर के टेबल टेनिस हॉल में 30 सितंबर से शुरू हुई प्रतियोगिता के बालिका वर्ग के अंडर 13 आयु में 25 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज ज्योतिर्मठ की जोया प्रथम व खुशी द्वितीय स्थान पर रही। अंडर 15 आयु में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर काॅलेज ज्योतिर्मठ की अदिति प्रथम व जीजीएचएस गोपेश्वर की परिधि द्वितीय स्थान पर रही। अंडर 17 आयु में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर काॅलेज ज्योतिर्मठ की दिया सैनी प्रथम एवं पीस पब्लिक स्कूल गोपेश्वर की स्नेहा नेगी द्वितीय स्थान पर रही। सीनियर बालिका वर्ग सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज ज्योतिर्मठ की अंशिका नेगी ने प्रथम एवं जीजीएचएसनैग्वाड़ की चांदनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

बालक जूनियर वर्ग के अंडर 13 आयु में माधवा आश्रम विद्यालय ज्योतिर्मठ के आरव ने प्रथम व क्राइस्ट एकेडमी गोपेश्वर के प्रज्ञान भट्ट ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 15 आयु वर्ग में उत्तराखंड पब्लिक स्कूल गोपेश्वर के ध्रुव बर्त्वाल व क्राइस्ट एकेडमी गोपेश्वर के पार्थ झिंक्वांण ने, अंडर 17 आयु वर्ग में जेपी विद्या मंदिर ज्योतिर्मठ के आयुष्मान व केंद्रीय विद्यालय ज्योतिर्मठ के शार्दुल, सीनियर वर्ग में सरस्वती शिशु मंदिर ज्योतिर्मठ के केशव व पीजी कालेज गोपेश्वर के अनमोल क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे।

विजेता खिलाड़ियों को जीआईसीअल्कापुरी के प्रधानाचार्य दिलीप सिंह भंडारी, प्रधानाचार्य जीआईसीसावरीसैण सुरेंद्र सिंह रावत व पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष शिक्षा विभाग कमल किशोर डिमरी व जीजीएचएसनैग्वाड़ की प्रधानाचार्या लता झिक्वांण, वरिष्ठ वॉलीबाल खिलाड़ी अशोक रावत ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया।

error: Content is protected !!