चमोली: आयुर्विद्या कार्यक्रम के तहत आयोजित हुआ निशुल्क स्वास्थ्य ​शिविर–

by | Oct 5, 2024 | चमोली, स्वास्थ्य | 0 comments

आयुष्मान आरोग्य मंदिर चाका ने प्राथमिक विद्यालय माणखी में लगाया स्वास्थ्य ​शिविर, औषधीय पौधे भी भेंट किए–

गोपेश्वर (05 अक्टूबर 2024): आयुर्विद्या कार्यक्रम के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर आयुष चाका द्वारा प्राथमिक विद्यालय माणखी, नंदानगर में निशुल्क स्वास्थ्य ​शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को चिकित्सकों ने स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी दिया। ​शिविर में विद्यार्थियों को आयुर्वेदिक दिनचर्या, ऋतुचर्या, आहार विहार एवं योग के विषय में जानकारी के साथ पौधे का रोपण व औषधीय पादप भी भेंट किए गए। जिसमें चिकित्साधिकारी डॉ. पवनेश कुमार व फार्मेसी अधिकारी भरत सिंह रावत योग अनुदेशक सोबन खत्री, पूजा आदि लोगों ने शिविर का सफल आयोजन किया।

प्राथमिक विद्यालय चाका में आयोजित हुआ निशुल्क ​शिविर-

फार्मेसी अ​धिकारी भरत सिंह रावत ने कहा कि आयुर्वेद विश्व की प्राचीनतम चिकित्सा प्रणालियों में से एक है। आयुर्वेद से मिलता जुलता शब्द आयुर्विज्ञान, विज्ञान की वह शाखा है, जिसका संबंध मानव शरीर को निरोग रखने, रोग हो जाने पर रोग से मुक्त करने की वि​धि भी आयुर्वेद में निहित है। आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति की तुलना कभी भी अन्य स्वास्थ्य सेवाओं से नहीं की जा सकती है, क्योंकि इनका शरीर पर काम करने का तरीका एक-दूसरे से काफी अलग रहा है।

प्रावि चाका में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करते चिकित्सक-

जहां एलोपैथिक दवाएं रोग से लड़ने के लिए डिजाइन की जाती हैं, वहीं आयुर्वेदिक औषधियां रोग के विरुद्ध शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाती हैं, ताकि आपका शरीर खुद उस रोग से लड़ सके। आयुर्वेदिक चिकित्सा के अनुसार शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए शरीर, मन व आत्मा (स्वभाव) का एक सही संतुलन रखना जरूरी होता है और जब यह संतुलन बिगड़ जाता है तो हम बीमार पड़ जाते हैं। उन्होंने बताया कि जनपद के कई अन्य जगहों पर भी इस तरह के निशुल्क स्वास्थ्य ​शिविर आयोजित किए जाएंगे।

error: Content is protected !!