मौसम: बदरीनाथ धाम में हुई बारिश, ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, निचले क्षेत्रों में ठंड बढ़ी–

by | Oct 10, 2024 | चमोली, मौसम | 0 comments

चमोली जनपद की ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारी, निचले क्षेत्रों में सुहावना हुआ मौसम, बदरीनाथ में ठंड बढ़ी–

बदरीनाथ, 10 अक्टूबर 2024: बदरीनाथ धाम समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को बारिश और बर्फबारी हुई। बदरीनाथ धाम की समीप की चोटियों में बर्फबारी हुई है, जबकि धाम में बारिश हुई। इसके अलावा नीती और माणा घाटी में भी बर्फबारी हुई।

बारिश के बाद सुहावना हुआ बदरीनाथ धाम का मौसम-

नीती, गमशाली, माणा पास, बाड़ाहोती के साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में बर्फबारी हुई, जिससे निचले क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई है। जोशीमठ, गोपेश्वर, पीपलकोटी, पोखरी, नंदानगर आदि क्षेत्रों में शाम और सबेरे बर्फीली हवाएं चल रही हैं। बदरीनाथ धाम में ठंड बढ़ गई है। हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने के बाद वहां भी जमकर बर्फबारी हुई है। फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, लाल माटी सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फबारी हुई है।

error: Content is protected !!