प्रधानाचार्य ने पत्र किया जारी, भविष्य में ऐसी गलती करने पर शिक्षक के विरुद्ध विद्यालय आचरण नियमावली के तहत की जाएगी कार्रवाई–
नंदानगर, 11 अक्टूबर 2024: राजकीय इंटर कॉलेज चौनघाट में शुक्रवार को बिना किसी सूचना के पीटीए की ओर से रखे गए शिक्षक राकेश कुमार द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के विद्यालय को खोल दिया गया। जिस पर प्रधानाचार्य ने एतराज जताया है। प्रधानाचार्य ने इसे नियम विरुद्ध बताया है।
कहा कि यदि भविष्य में शिक्षक द्वारा इस प्रकार का कोई भी कृत्य किया गया तो उनके विरुद्ध विद्यालय आचरण नियमावली के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। प्रधानाचार्य ने इस संबंध में एक पत्र भी जारी किया है।
बता दें कि रामनवमी के चलते 11 से 13 अक्टूबर तक विद्यालय में अवकाश घोषित है, इसके बावजूद पीटीए की ओर से रखे शिक्षक ने बिना किसी पूर्व सूचना के विद्यालय को खोल दिया गया। जिसे प्रधानाचार्य ने गंभीरता से लिया है।