परेशानी: चमोली-ऊखीमठ हाईवे पर क्षतिग्रस्त कलवर्ट बना दुर्घटना का सबब, एनएच नहीं दे रहा ध्यान–

by | Oct 13, 2024 | चमोली, सड़क | 0 comments

एक माह से क्षतिग्रस्त पड़ा कलवर्ट, लग रहा वाहनों का लंबा जाम–

गोपेश्वर, 13 अक्टूबर 2024: चमोली और रुद्रप्रयाग जनपद को आपस में जोड़ने वाला चमोली-ऊखीमठ-कुंड हाईवे पोखरी बैंड के समीप क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है। यहां कलवर्ट क्षतिग्रस्त होने से वाहनों के आने-जाने में दिक्कतें हो रही है।

पिछले एक माह से यहां कलवर्ट क्षतिग्रस्त पड़ा है, लेकिन एनएच रुद्रप्रयाग की ओर से इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। 78 किलोमीटर लंबे इस मार्ग से स्थानीय लोगों के साथ ही केदारनाथ से बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा करने वाले तीर्थयात्री भी सफर करते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएच की ओर से हाईवे के संरक्षण पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मंडल क्षेत्र में भी कई जगहों पर हाईवे बदहाल स्थिति में है।

error: Content is protected !!