चमोली: देवग्राम से नंदीकुंड तक 70 किलोमीटर ट्रैकिंग कर लौटे युवा–

by | Oct 21, 2024 | चमोली, पर्यटन | 0 comments

जनपद के 26 युवक और युवतियों ने 17500 फीट ऊंची चोटियों को किया पार, नंदीकुंड में की पूजा-अर्चना–

चमोली, 21 अक्टूबर 2024: चमोली जनपद के युवाओं ने पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित साहसिक ट्रैकिंग अ​भियान के तहत उर्गम घाटी के देवग्राम से नंदीकुंड तक करीब 70 किलोमीटर तक की ट्रैकिंग की। इस दौरान युवाओं ने नंदीकुंड में पूजा अर्चना भी की। उन्होंने उच्च हिमालय क्षेत्रों में जैव वि​विधता के बारे में भी जाना।

यह ट्रैकिंग अ​​भियान साहसिक ट्रैकिंग को बढ़ावा देने और बुग्यालों के संरक्षण के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। नंदी कुंड ट्रैकिंग एंड एडवेंचर ग्रुप हिमालय देवग्राम उर्गम घाटी के सचिव रघुवीर बिष्ट ने दल का नेतृत्व किया। युवाओं ने 17500 फीट की ऊंचाई वाले क्षेत्रों की ट्रैकिंग की।

दल में देवाल, जोशीमठ, कर्णप्रयाग और दशोली विकासखंड के जनार्दन थपलियाल, दीपक, कल्याण सिंह, विक्रम, हेमा, संगीता, पूजा, उषा, शिवानी, राजीव, रवि, दर्शन, प्रशांत, अनुज, सागर, तीरथ सहित अन्य युवा शामिल रहे।

error: Content is protected !!