चमोली: सप्ताह में एक दिन चमोली में मौजूद रहेंगे एनएच के अ​धिशासी अ​भियंता–

by | Oct 21, 2024 | चमोली, प्रशासन | 0 comments

जिला​धिकारी संदीप तिवारी ने दिए अ​धिकारी को सख्त हिदायत, चमोली-मंडल-ऊखीमठ हाईवे के सुधारीकरण के भी दिए निर्देश–

गोपेश्वर, 21 अक्टूबर 2024: जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए शीतकाल में बर्फबारी और प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए अभी से तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए। कहा कि शीतकाल में सड़क, विद्युत, पेयजल, खाद्यान्न आपूर्ति एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को सुचारु बनाए रखने हेतु पूर्व से ही तैयारियां सुनिश्चित की जाएं।

जिलाधिकारी ने एनएच रुद्रप्रयाग के अधिशासी अभियंता को चमोली-गोपेश्वर-चोपता राष्ट्रीय राजमार्ग को शीघ्र ठीक कराने, शीतकाल में मंडल क्षेत्र में जेसीबी मशीन तैनात रखने और सप्ताह में एक दिन चमोली में मौजूद रहने की सख्त हिदायत दी।

जिला सभागार में अधिकारियों की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शीतकाल में जनपद के पर्यटन स्थलों में बड़ी संख्या में पर्यटकों का आवागमन होता है। इस दौरान बर्फबारी व अन्य प्राकृतिक आपदाओं से सड़क एवं संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो जाते हैं, जिससे मूलभूत सुविधाएं बाधित होने की संभावना रहती है। उन्होंने सड़कनिर्माणदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि पर्याप्त संख्या में जेसीबी, डोजर और अन्य संसाधन को प्रमुख स्थानों पर तैनात रखें।

error: Content is protected !!