सीसीटीवी कैमरा मिला खराब, जिलाधिकारी को भेजी रिपोर्ट–
चमोली, 26 अक्टूबर 2024: चमोली के उपजिलाधिकारी राजकुमार पांडेय ने शनिवार को नंदप्रयाग में अंग्रेजी शराब की दुकान का औचक निरीक्षण किया। जिसमें वहां ओवर रेट सहित कई तरह की अनियमितताएं पाई गईं।
एसडीएम शनिवार अपराह्न नंदप्रयाग में संचालित शराब की दुकान का निरीक्षण करने गए। दुकान में एक शराब की बोतल पर 40 रुपये अधिक तो क्वार्टर पर 15 रुपये अधिक लिए जा रहे थे। दुकान में ब्रांड की सूची भी सही नहीं मिली। वहां लगा सीसीटीवी कैमना खराब मिला। स्कैन मशीन पर शराब बिक्री की रिपोर्ट में अनियमितता पाई गई।
दुकान में काम करने वाले छह में से पांच सेल्समैन मौके पर मौजूद रहे। लेकिन किसी के पास आईडी नहीं मिली। शराब लेने वालों को बिल भी नहीं दिया जा रहा था। स्थानीय लोगों ने भी ओवर रेट पर शराब बेचने की बात कही। एसडीएम ने निरीक्षण के बाद रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को भेज दी है।