चमोली: ऑनलाइन गेमिंग ने दसवीं के छात्र को बनाया अपराधी, अपने ही घर में कराई लाखों की चोरी–

by | Nov 2, 2024 | चमोली, चोरी | 0 comments

चमाेली पुलिस ने मामले में तीन नाबालिगों को पकड़ा, पढ़ें कैसे वीडियो कॉल कर करवाई बच्चे ने अपने ही घर में चोरी–

गोपेश्वर, 02 नवंबर 2024: ऑनलाइन गेमिंग और ट्रेडिंग की दलदल में फंसे दसवीं के छात्र ने अपने ही घर में लाखों रुपये की चोरी करवा दी। चमोली पुलिस ने चोरी का पर्दाफाश कर तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने प्रेस वार्ता में चोरी के खुलासे की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 31 अक्तूबर को गोपेश्वर निवासी एक महिला ने गोपेश्वर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई। जिसमें कहा कि वह 29 को देहरादून गई थी, 30 अक्तूबर को किराएदार ने फोन पर सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा है। वह वापस आई तो देखा कि कमरे में लॉकर तोड़कर गहने चोरी किए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। एसपी सर्वेश पंवार ने मामले के खुलासे के लिए पुलिस उपाधीक्षक संजय गर्ब्याल के पर्यवेक्षण में टीम गठित की। पुलिस ने वादी के घर के आसपास करीब 100 सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें एक संदिग्ध वाहन नजर आया। पुलिस ने जांच के बाद दो नाबालिगों को पकड़ लिया। उन्होंने पूरी घटना की परत दर परत खोलकर सामने रख दी। पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल करन सिंह नगन्याल ने चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

-ये भी पढ़ें-

पीड़िता का नाबालिग बेटा निकला मास्टरमाइंड

-पकडे गए नाबालिगों ने बताया कि चोरी की घटना का मास्टरमाइंड वादिनी का नाबालिग बेटा है। पुलिस उसे देहरादून से चमोली लेकर आई। उसने बताया कि कि वह लंबे समय से ऑनलाइन गेमिंग, ट्रेडिंग व महंगे खर्चे का शौकीन हो गया था। जिसके चलते उसने कई लोगों से पैसे उधार ले रखे थे। चोरी की घटना में संलिप्त एक नाबालिग से भी उसने 50 हजार रुपये उधार ले लिए थे। सभी लोग उसपर पैसे वापस करने का दबाव बना रहे थे। कर्ज चुकाने के लिए उसने अपने घर में चोरी की योजना बनाई। दो दोस्तों को लालच देकर इसमें शामिल किया कि घर में लाखों के गहने हैं, जिन्हें बेचकर अच्छा पैसा मिल जाएगा। 29 अक्तूबर को जब उसकी मां देहरादून चली गई तो घर पर कोई नहीं था, आरोपी ने अपने दोस्तों को इसकी जानकारी दी। साथ ही 29-30 अक्तूबर की मध्य रात्रि घर की दीवार फांदकर अंदर जाने व मुख्य दरवाजे की चाबी, स्टोर रूम के लॉकर व अटेची में दादी और मां के गहनों के बारे में बताया। जिसके बाद दोनों नाबालिगों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।

–ये भी पढ़ें-

40 लाख है गहनों की कीमत

पुलिस के अनुसार सोने व चांदी के चोरी किए गहनों की कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी गई है। जिसमें करीब 40 नग शामिल हैं।

पुलिस द्वारा बरामद चोरी का सामान

– एक गुलबंद, दो हार, एक मंगलसूत्र, सफेद मोती वाली माला, नेचनुमा हार, सफेद मोती वाली चेन, एक चेन पेंडल के साथ, एक चेन वी सेप पेंडल के साथ, एक छोटी चेन, पेंडल वाली एक मोती की माला, दो जोड़ी झुमरनुमा झुमके, एक जोड़ी टॉप्स, तीन पेंडल हनुमान ऊं व दुर्गा की तस्वीर नुमा, एक जोड़ी बड़ी कान की बाली, दो जोड़ी छोटी कान की बाली, एक जोड़ी गुलाब की आकृति के टॉप्स, एक जोड़ी टॉप्स मोती जड़े, एक जोड़ी पिन, एक जोड़ी मोती के टॉप्स, एक जोड़ी कान की बाली, एक जोड़ी पतली कान की बाली, एक अंगूठी, एक अंगूठी (सफेद धातु), एक मांगटीका, ब्रेसलेट, तीन जोड़ी कंगन, एक जोड़ी रंगबिरंगे कंगन, एक नथ, तीन सिक्के (सफेद धातु) एक जोड़ी पायल सफेद धातु वाली बरामद हुई है।

error: Content is protected !!