चमोली: देहरादून के ​खिलाड़ियों ने पौड़ी की टीम को पछाड़ा, दू​धिया रोशनी में भी चल रहे मैच–

by | Nov 6, 2024 | खेल, चमोली | 0 comments

गोपेश्वर खेल मैदान में बालिका ओपन वर्ग की राज्य आमंत्रण वॉलीबाल प्रतियोगिता शुरू, चार दिनों तक चलेगी प्रतियोगिता–

गोपेश्वर, 06 नवंबर 2024: स्पोर्ट्स स्टेडियम में बुधवार से बालिका ओपन वर्ग की राज्य आमंत्रण वाॅलीबाल प्रतियोगिता शुरू हो गई है। यह प्रतियोगिता 9 नवंबर तक आयोजित होगी। प्रतियोगिता में राज्य की 12 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। बुधवार को खेले गए उद्घाटन मैच में देहरादून ने चंपावत को 2-0 से तथा पौड़ी ने चमोली को 2-01 अंकों से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। प्रतियोगिता लीग कम नॉक आउट पद्धति के आधार पर आयोजित की जा रही है।

गोपेश्वर खेल मैदान में ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक आनंद सिंह भाकुनी और वरिष्ठ अधिवक्ता हेम पुजारी ने संयुक्त रुप से किया। 6 से 9 नवंबर तक आयोजित प्रतियोगिता में यूएस नगर, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, उत्तरकाशी, नरेंद्रनगर टिहरी, हरिद्वार, टनकपुर (चंपावत), सिटी क्लब ऋषिकेश व चमोली की एक-एक टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।

प्रतियोगिता में तीसरा मैच उत्तरकाशी और टिहरी के बीच खेला गया, जिसमें उत्तरकाशी ने 25-09 व 25-13 अंकों से जीत दर्ज की। चौथा मैच यूएसनगर और बागेश्वर की टीम के बीच हुआ, जिसमें। यूएस नगर ने 25-10 व 25-09 अंकों से मैच जीत लिया। इसके बाद हुए मैचों में पौड़ी ने हरिद्वार को 25-09 व 25-10 अंकों से, देहरादून ने टिहरी को 25-16, 25-27 व 15-13 अंकों से तथा उत्तरकाशी ने चंपावत को 25-22 व 25-13 अंकों से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। इस मौके पर गोपीनाथ वॉलीबाल संघ के अध्यक्ष अशोक रावत, कमल किशोर सिंह, रमेश पंखोली, नवीन कुंवर, बलदेव कुमार, दीपक तिवारी, अतुल कुमार, रश्मि बिष्ट, संतोषी चौहान, हेमा नयाल, हेम दरमोड़ा, जयवीर सिंह, एनएस नेगी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!