जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहा जीआईसीग्वाड़देवलधार का अक्षत–
गोपेश्वर, 06 नवंबर 2024: जिला मुख्यालय के समीप स्थितपीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज ग्वाड़देवलधार के छात्र अक्षित कुंवर का राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी के लिए हुआ है। अक्षित ने जिला स्तर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान हासिल किया।
विद्यालय के गणित प्रवक्ता प्रभात रावत ने बताया कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जिलाविज्ञान महोत्सव का आयोजन जीआईसी गोपेश्वर में हुआ। जूनियर वर्ग के संचार एवं परिवहन उप विषय में अक्षित ने जिले में प्रथम स्थान हासिल किया। अक्षित के प्राजेक्ट का शीर्षक ””आधुनिक एवं स्मार्ट हैलमेट”” का निर्माण करना है। आठ नवंबर को देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अक्षित कुंवर चमोली जिले का प्रतिनिधित्व करेगा।
विद्यालय की प्रधानाचार्य सुमन रावत ने कहा कि लगातार तीसरी बार हमारा विद्यालय राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करने जा रहा है। जिला विज्ञान समन्वयक गंभीर असवाल, ब्लॉक समन्यक ओपी पुरोहित सहित सभी शिक्षकों ने अक्षित को शुभकामनाएं दी हैं। इधर, मंडल घाटी के जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने भी अक्षित के शानदार प्रदर्शन पर उसे बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।