धर्म, संस्कृति के संरक्षण और मानव कल्याण के लिए आयोजित किया जाएगा अनुष्ठान, भारी संख्या में जुटेंगे भक्तगण–
पीपलकोटी 11 नवंबर 2024: धर्म, संस्कृति के संरक्षण और मानव कल्याण के लिए छोटी काशी हाट गांव के लक्ष्मी नारायण मंदिर में 12 नवंबर यानि आज से विष्णु सहस्त्रनाम महायज्ञ का आयोजन शुरु होगा। इस आयोजन को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह बना हुआ है। इस धार्मिक आयोजन में प्रतिदिन लाखों मंत्रों की आहूति दी जाएगी। ज्योतिर्मठ के स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज भी इसमें प्रतिभाग करेंगे। अनुष्ठान के दौरान क्षेत्र के कई देवता भी जागृत होंगे। दिनभर क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना रहेगा।
ग्राम प्रधान राजेंद्र हटवाल ने बताया कि हाट गांव के लक्ष्मी नारायण मंदिर की स्थापना 8वींशताब्दि में आदि गुरु शंकराचार्य ने की थी। बदरीनाथ धाम की पैदल यात्रा के दौरान लक्ष्मी नारायण मंदिर में तीर्थयात्रियों का मुख्य पड़ाव होता था। बदरीनाथ जाते वक्त रावल (मुख्य पुजारी) भी लक्ष्मी नारायण मंदिर में रात्रि प्रवास करते थे और मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद बदरीनाथ धाम पहुंचते थे।
आज भी स्थानीय ग्रामीण मंदिर में नित्य पूजा-अर्चना कर समय-समय पर धार्मिक अनुष्ठान आयोजित करते हैं। भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर में महायज्ञ के आयोजन को लेकर भक्तगणों में उत्साह का माहौल है। सब अपनी-अपनी तरफ से मंदिर में सहयोग करने में लगे हुए हैं। तीन दिनों तक छोटी काशी हाट गांव भगवान लक्ष्मी नारायण की भक्ति में ढूबा रहेगा।