हाट गांव के प्राचीन लक्ष्मीनारायण मंदिर में चल रहा विष्णुसहस्त्रनाम महायज्ञ, श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी–
पीपलकोटी, 13 नवंबर 2024: अलकनंदा के किनारे स्थित शिवनगरी छोटी काशी हाट गांव के प्राचीन लक्ष्मीनारायण मंदिर में बुधवार को भी दिनभर वेद ऋचाएं गूंजतीं रहीं। महायज्ञ में आचार्य ब्राह्मणों ने लाखों मंत्रों की आहूतियां दी।
महिला मंगल दल और युवक मंगल दल हाट के महिला व युवाओं ने कीर्तन-भजन आयोजित किया। भगवान लक्ष्मीनारायण के दर्शनों को दूर-दराज के भक्तगण भी पहुंच रहे हैं। सुबह 6 बजे से मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान लक्ष्मीनारायण की अभिषेक पूजा हुई। मंदिर में दिनभर पूजा-अर्चना कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान संस्कृत महाविद्यालय ज्योतिर्मठ के आचार्य पुरोहितों ने जौ, अक्षत, श्रीफल, घी के साथ महायज्ञ में मंत्रों की आहूतियां दी।
इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष ऋषि हटवाल, अयोध्या खंडूरी, सुबोध ममगाईं, मुकेश पंत, अमित गैरोला, सौरभ चौहान, शिव प्रसाद पोखरियाल, चंडी प्रसाद हटवाल के साथ ही सैकड़ों भक्तगणों ने भगवान लक्ष्मीनारायण के दर्शन कर मनौतियां मांगी।