बाल दिवस: फैंसी ड्रेस में पहुंचे बच्चे, कोई ​शिक्षक तो कोई सांस्कृतिक परिधानों में आए नजर–

by | Nov 14, 2024 | उत्सव, चमोली | 0 comments

चमोली जनपद के विद्यालयों में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस, मिष्ठान वितरण भी हुआ–

गोपेश्वर: चमोली जनपद के विद्यालयों में बाल दिवस धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। बच्चे फेंसी ड्रेस में विद्यालय पहुंचे। कोई ​शिक्षक तो कोई परंपरागत परिधानों में नजर आए।

उत्तराखंड पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य अरुणा रावत के नेतृत्व में बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। बच्चे मनमोहक पोशाकों में विद्यालय पहुंचे हुए थे। अटल उत्कृष्ट जीआईसी गोपेश्वर में प्रधानाचार्य केबी सिंह व अन्य शिक्षकों ने पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान भाषण प्रतियोगिता में मानसी बंडवाल प्रथम, मयंक द्वितीय और प्रियांशु पुरोहित तृतीय स्थान पर रहे।

स्लोगन में मानसी प्रथम, गौरव द्वितीय और सोनिया तृतीय रही। पेंटिंग प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में अनुज प्रथम, दीपिका द्वितीय और सिमरन तृतीय जबकि जूनियर वर्ग में कृष्णा प्रथम, अरनव द्वितीय व कान्हा तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर डीएस कंडेरी, अनूप खंडूड़ी, कुंवर सिंह रावत, जयेंद्र पंवार आदि मौजूद रहे। वहीं उत्तराखंड पब्लिक स्कूल गोपेश्वर में फैंसी ड्रेस सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। उधर शिवांगी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल पोखरी में बाल दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

error: Content is protected !!