हाथ पर हाथ धरे बैठे पुलिस और आबकारी विभाग, अधिभार जमा करने में छूट रहे शराब कारोबारियों के पसीने–
गोपेश्वर 26 नवंबर 2024: चमोली जनपद में करोड़ों का अधिभार जमा न होने पर जिलाधिकारी की ओर से गोपेश्वर, गैरसैंण, ग्वालदम, नंदप्रयाग और थराली की अंग्रेजी शराब की दुकानों का लाइसेंस निरस्त कर दिया था। 21 नवंबर से दुकानों पर सील लगी हुई है।
बुधवार को मुख्य सचिव दुकानों के अधिभार जमा करने के लिए समय सीमा बढ़ाने नई दुकानों के आवंटन को लेकर निर्णय देंगी। इधर, दुकानें बंद होने से शराब की तस्करी बढ़ गई है। गोपेश्वर सहित अन्य जगहों पर शराब की दुकानें सील हैं,
इस स्थिति में जहां दुकानें खुली हैं, वहां से तस्कर शराब लेकर दोगुने दामों में बेच रहे हैं। बताया जा रहा है कि साढ़े छह सौ की बोतल एक हजार रुपये में बेची जा रही है।