कलेक्ट्रेट में नवें दिन भी जारी रहा ग्रामीणों का आमरण अनशन, महाकाल महाराज भी अनशन पर डटे–
गोपेश्वर, 27 नवंबर 2024: सड़क निर्माण की मांग को लेकर डुमक गांव के ग्रामीणों का गोपेश्वर कलेक्ट्रेट परिसर में आमरण अनशन बुधवार को नवें दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों के समर्थन में कई जनप्रतिनिधि अनशन स्थल पर पहुंचे। बता दें कि
डुमक गांव के ग्रामीण सड़क के लिए 120 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। पिछले दिनों ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट परिसर में अनशन शुरू कर दिया। जैसे ही अनशनकारियों की तबियतबिगड़ रही है उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है, तो उसी समय अन्य लोग अनशन पर बैठ रहे हैं। इस समय कालिकानंद सरस्वती, विक्रम सिंह सनवाल और मनोज सिंह सनवाल तीन दिनों से अनशन कर रहे हैं।
बुधवार को ग्रामीणों को समर्थन देने के लिए ज्योतिर्मठ विकासखंड के ब्लॉक प्रमुख हरीश परमार, दशोली ब्लॉक प्रमुख विनीता देवी, भाजपा जिला मंत्री लक्ष्मण फरकिया, भाजपा नेता नवल भट्ट, पाणा-ईराणी के बीडीसी सदस्य विजय सिंह नेगी, मनोज कुमार, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गोपेश्वर प्रेम बल्लभ भट्ट अनशन स्थल पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों के साथ कुछ देर तक धरना भी दिया। ग्रामीणों ने मांग पूरी होने तक अनशन जारी रखने की बात कही है।
इस दौरान विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी, संयोजक प्रेम सिंह सनवाल, अंकित भंडारी, युवक मंगलदल अध्यक्ष अनिरुद्ध सनवाल, युवक मंगलदल अध्यक्ष स्यूंण अरुण राणा, सूरज राणा, सोबन सिंह, सैन सिंह आदि धरने पर बैठे रहे।