मोड़ पर सीधे डिवाइडर तोड़कर मिट्टी के टीले में खड़ा हो गया वाहन, सेना के 21 कर्मी से सवार–
गोपेश्वर 07 दिसंबर 2024: बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिरही में एक सेना का वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़कर एक टीले में खड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि वाहन का स्टेयरिंग लॉक हो गया होगा,
जिससे वाहन मोड़ काटने के बजाय सीधे आगे निकल गया। वाहन में सेना के 21 अधिकारी व जवान सवार थे, जिनमें से एक जवान घायल हुआ है। घायल को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि सेना की यह बस जोशीमठ से रायवाला, देहरादून जा रही थी। बस में सवार जवान अवकाश पर जा रहे थे। वाहन दुर्घटना होने की सूचना पर चमोली से थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू चलाया गया।