बदरीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड, धूप ​खिली तो लोगाें ने ली राहत की सांस–

by | Dec 11, 2024 | चमोली, मौसम | 0 comments

मौसम में ठंड का बढ़ा कहर, माइनेस में चल रहा तापमान, पाला जमने से बढ़ रही ठंड–

गोपेश्वर 11 दिसंबर 2024: दो दिन पहले जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश होने से जनपद में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। बदरीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

वहां मास्टर प्लान के काम चल रहे हैं। जो ठंड से प्रभावित हो रहे हैं। जोशीमठ, पोखरी, गोपेश्वर, पीपलकोटी, नंदानगर, कर्णप्रयाग, थराली, देवाल, गैरसैंण, गौचर, नारायणबगड़, ग्वालदम क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बारिश और बर्फबारी के बाद धूप ​खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिली है।

error: Content is protected !!