चमोली:जिला​धिकारी संदीप तिवारी ने इन अ​धिकारियों को लगाई कड़ी फटकार, बैठक बीच में ही समाप्त की–

by | Dec 13, 2024 | चमोली, प्रशासन | 0 comments

बैठक में योजनाओं की जानकारी नहीं होने पर डीएम ने सकारात्मक कार्यशैली के साथ कार्य करने की दी हिदायत–

गोपेश्वर 13 दिसंबर 2024: योजनाओं की समीक्षा बैठक में अधिशासी अधिकारियों के पास पूरी जानकारी नहीं होने पर जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सख्त नाराजगी व्यक्त की। डीएम ने सभी ईओ को कड़ी फटकार लगाते हुए सकारात्मक कार्यशैली के साथ जनहित के कार्य करने की हिदायत दी। सख्त चेतावनी दी कि अगली बैठक में सभी अधिशासी अधिकारी योजनाओं की पूरी जानकारी के साथ पहुंचें।

बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों के साथ पीएम आवास (शहरी), पीएम स्वनिधि, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन व डोर-टू-डोर कूड़ासेग्रिगेशन कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की। लेकिन किसी के पास भी न तो योजनाओं की पूरी जानकारी थी और न ही वार्डों की समस्याओं की कोई जानकारी थी। डीएम ने इसपर सभी को कड़ी फटकार लगाते हुए सख्त हिदायत दी।

डीएम ने निर्देश दिए कि नगर क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में सफाई कार्यों की स्वंयरेखदेख करें। कूड़ा प्रबंधन के लिए ठोस व्यवस्था की जाए। पॉलीथिन उन्मूलन के लिए स्वंय सहायता समूह के माध्यम से कपड़े के बैग तैयार कराएं। नगर के हर वार्ड में जनता दरबार लगाकर समस्याएं सनकर उनका निस्तारण करें। निकाय की परिसंपत्तियों की सूची तैयार करें, जिन दुकानों व आवासों का किराया जमा नहीं हुआ है उसे जुर्माने के साथ वसूल करें। एंटी लिटरिंग एक्ट और सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने व गंदगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। फड़ फेरी वालों का सत्यापन करने बाद स्वनिधि योजना का लाभ दिया जाए। पीएम आवास योजना (शहरी) के तहत निर्माणाधीन आवासों का कार्य तत्काल पूरा किया जाए।

डीएम ने सभी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगली बैठक 28 दिसंबर को होगी, जिसमें सभी अधिशासी अधिकारी योजनाओं की पूरी जानकारी के साथ और तैयारी के साथ पहुंचें। बैठक के दौरान एडीएम विवेक प्रकाश, नोडल अधिशासी अधिकारी गोपेश्वर मानवेंद्र सिंह रावत, ईओ बदरीनाथ सुनील पुरोहित, ईओ पोखरी बीना नेगी, ईओ ज्योतिर्मठ हयात सिंह रौतेला, ईओ कर्णप्रयाग नरेंद्र सिंह रावत, ईओ गौचर हेमंत चौहान आदि मौजूद रहे।

ज्योतिर्मठ और पोखरी का भ्रमण कर सीखें

– डीएम ने निर्देश दिए कि सभी नए अधिशासी अधिकारी कूड़ा प्रबंधन सीखने के लिए ज्योतिर्मठ नगर पालिका का भ्रमण करें। नगर पंचायत पोखरी में रैन बसेरा, कैंटीन और लाइब्रेरी का भ्रमण कर उसी तरह अपने क्षेत्रों में भी कार्य करें।

error: Content is protected !!