कई गांवों से देवी की डोलियां अनसूया मंदिर में पहुंची, विधायक लखपत बुटोला ने अपनी निधि से 3 लाख और राज्यसभा सांसद ने की 4 लाख देने की घोषणा–
गोपेश्वर 14 दिसंबर 2024: दत्तात्रेय जयंती पर शक्तिशिरोमणि अनसूया माता मंदिर में दो दिवसीय अनसूया मेला शुरू हो गया है। कठूड़, बणद्वारा, खल्ला, देवलधार, सगर और मां अनसूया की डोली अपने भक्तों के साथ अनसूया मंदिर पहुंची। माता अनसूया से संतान प्राप्ति की कामना के लिए 276 बरोही मंदिर के मंडप में रात्रि जागरण के लिए पहुंची। सैकड़ों भक्त भी अनसूया माता मंदिर पहुंच गए हैं।
शनिवार को विभिन्न गांवों की ज्वाला और मां भगवती की डोलियां अपनी बहन से मिलने के लिए अनसूया गेट पर पहुंची। इसके बाद अपने भक्तों को दर्शन देने के बाद सभी डोलियां सिरोली गांव पहुंची। यहांं पूजा-अर्चना के बाद एक-एक करके डोलियां अनसूया मंदिर पहुंची।
इधर, बदरीनाथ विधायक लखपत सिंह बुटोला ने अनसूया गेट पर रिब्बन काटकर मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने मेला आयोजन के लिए विधायक निधि से तीन लाख रुपये देने की घोषणा की। राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने भी मेला ट्रस्ट को अपनी निधि से चार लाख रुपये देने की घोषणा की।
अनसूया मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष भगत सिंह बिष्ट ने बताया कि रविवार को सभी देव डोलियों की विधिवत पूजा-अर्चना होगी। श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के समीप और पैदल रास्ते पर जगह-जगह निशुल्क भंडारे का आयोजन किया गया है। इस मौके पर महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष ऊषा रावत, अरविंद नेगी, तेजवीर कंडेरी, अनिल कठैत, युद्धवीर बर्त्वाल, मनीष नेगी, चंद्रकला तिवारी, कलावती पाठक, अनूप सिंह नेगी के साथ ही कई भक्तगण मौजूद रहे।