चमोली: जनपद में सुबह आठ बजे रात आठ बजे तक इस सड़क पर नहीं चलेंगे ट्रक व भारी वाहन–

by | Dec 19, 2024 | चमोली, सड़क, समस्या | 0 comments

यातायात कंट्रोल करने के लिए 15 पुलिस कर्मियों के साथ ही दो पेट्रोलिंग वाहनों की तैनाती हुई, गाड़ियों की आवाजाही पर रखेंगे नजर–

गोपेश्वर, 19 दिसंबर 2024: नंदप्रयाग-सैकोट-कोठियालसैंण-चमोली मोटर मार्ग पर तब तक दिन में ट्रक व अन्य बड़े वाहन आवाजाही नहीं करेंगे, जब तक बदरीनाथ हाईवे पर नंदप्रयाग भूस्खलन क्षेत्र में मलबा निस्तारण का काम चल रहा है। सैकोटसड़क पर सुबह 8 से रात 8 बजे तक ट्रकों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबं​धित कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने यह आदेश जारी किया है। उन्होंने यातायात को सुव्यव​स्थित करने के लिए सड़क पर 15 पुलिस कर्मियों और दो पेट्रोलिंग वाहनों की तैनाती भी की है।

बुधवार से नंदप्रयाग-सैकोट मोटर मार्ग पर बदरीनाथ हाईवे के वाहनों को डाइवर्ट किया गया है। लेकिन संकरी सड़क और भू-धंसाव होने के कारण इस सड़क पर वाहनों का जगह-जगह जाम लग रहा है। जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कतें आ रही हैं। बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने मार्ग पर यातायात को व्यवस्थित तरीके से संचालित करने के लिए 15 पुलिस कर्मियों के साथ ही दो पेट्रोलिंग वाहनों की तैनाती कर दी है।

साथ ही सुबह 8 बजे से रात आठ बजे तक ट्रकों की आवाजाही रोकने के निर्देश दिए हैं। इधर, लोक निर्माण विभाग भी सड़क से झाडियों को काटकर सड़क को व्यव​स्थित करने में जुट गया है।

error: Content is protected !!