आस्था: पीपलकोटी के अगथला गांव पहुंचे ​शिवस्वरुप सोमेश्वर देवता, भक्तों ने किया फूल-मालाओं से स्वागत–

by | Dec 21, 2024 | आस्था, चमोली | 0 comments

ग्रामीणों ने अर्घ्य लगाया, 25 साल बाद आयोजित हो रही सोमेश्वर देवता की दिवारा यात्रा, बाजार में भक्तों की पूछीं कुशलक्षेम–

पीपलकोटी, 21 दिसंबर 2024: स्यूंण गांव के ​शिवस्वरुप आराध्य सोमेश्वर देवता की दिवारा यात्रा अगथला गांव पहुंच गई है। गांव में यात्रा पहुंचने से ग्रामीणों ने देव डोली का फूल मालाओं से स्वागत किया। भक्तगणों ने अर्ध्य लगाकर कीर्तन-भजन किया।

अगथला गांव में ग्रामीणों ने देवता की पूजा-अर्चना कर अर्घ्य लगाया और मनौतियां मांगी। शनिवार को डोली ने बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया। 25 साल बाद सोमेश्वर देवता की दिवारा यात्रा आयोजित हो रही है।

मुख्य पुजारी बंशी प्रसाद सेमवाल ने सोमेश्वर देवता की विभिन्न पूजाएं संपन्न की। शक्ति पूजा करने के बाद सोमेश्वर देवता की डोली ने ढोल-दमाऊं की थाप पर डांगरी नृत्य किया। देवता के अवतारी पुरुष संतोष राणा ने भी नृत्य कर अपने भक्तों को आशीर्वाद दिया। वहीं, पीपलकोटी बाजार में सोमेश्वर देवता ने अपने भक्तों को दर्शन दिए और आशीर्वाद दिया।

error: Content is protected !!