अत्यधिक ठंड से जम गए नाले, बारिश और बर्फबारी न होने से पड़ रही सूखी ठंड, धूप लगने से मिल रही राहत–
जोशीमठ, 21 दिसंबर 2024: चमोली जनपद में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में झरने, नदी, नाले जम गए हैं। नीती और माणा घाटी में रात को तापमान माइनेस 11 तक पहुंच रहा है। कड़ाके की ठंड में भी प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठाने के लिए नीती घाटी में पर्यटकों की आवाजाही बनीं हुई है।
पिछले काफी समय से बारिश और बर्फबारी न होने से सूखी ठंड पड़ रही है। दिसंबर माह के शुरूआत में बर्फबारी तो हुई, लेकिन मौसम सामान्य होने और धूप खिलने से बर्फ पिघल गई है, मगर अत्यधिक ठंड से नली, नाले, झरने जम गए हैं।
मलारी और नीती गांव के आसपास सभी नाले जम गए हैं। औली में बर्फ न होने के कारण पर्यटक भी नीती घाटी पहुंच रहे हैं और यहां जमें झरने, नालों के आगे फोटो खिंचवा रहे हैं। नीती घाटी के पुष्कर सिंह राणा ने बताया कि घाटी में इन दिनों पर्यटकों की खूब चहलपहल बनीं हुई है।