बंड मेले में पहुंचे शिक्षामंत्री से मिले डिमरी, ये मांगें रखीं शिक्षामंत्री के सम्मुख, व्यायाम शिक्षकों के मामले पर नाराजगी जताई–
गोपेश्वर, 24 दिसंबर 2024: राजकीय माध्यमिक शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कमल किशोर डिमरी ने शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने प्रधानाचार्य सीधी भर्ती नियमावली को निरस्त कर पूर्व की भांति प्रधानाचार्य के पदों को शत-प्रतिशत पदोन्नति से भरने, एलटी से प्रवक्ता पदों पर अविलम्ब पदोन्नति शुरु करने, अंतरमंडलीय स्थानांतरण की सूची जारी करने की मांग उठाई है।
उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि माध्यमिक विद्यालयों से खेल शिक्षकों के पदों को समाप्त करने की तैयारी हो रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण और गलत है। कहा कि प्रत्येक माध्यमिक विद्यालयों में खेल शिक्षक का पद सृजित है, उन्हें यथावत रखा जाए। साथ ही कहा कि जिन विद्यालयों में व्यायाम शिक्षकों के पद रिक्त हैं, वहां पदों को अविलंब भरा जाए।