जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने नए अल्ट्रासाउंड केंद्रों के लिए संचालकों से सभी शर्तों का शपथपत्र लेने के दिए निर्देश– गोपेश्वर, 28 दिसंबर 2024: जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने निर्देश दिए कि नए अल्ट्रासाउंड केंद्र खोलने के लिए संचालकों से पीसीपीएनडीटी एक्ट की सभी शर्तों पर शपथ पत्र लिया जाए। साथ ही सभी अल्ट्रासाउंड केंद्रों में बायोमेट्रिक मशीन लगाने के निर्देश दिए।
शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत गठित सलाहकार समिति की बैठक हुई। डीएम ने एक्ट के तहत संचालित कार्यों की समीक्षा करते हुए नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। जिला अस्पताल गोपेश्वर व उपजिला अस्पताल कर्णप्रयाग में संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों के पंजीकरण नवीनीकृत करने के प्रस्ताव पर सहमति दी गई। डीएम ने अरिहंत अस्पताल चमोली द्वारा प्रस्तुत अभिलेखों की सत्यता की जांच के निर्देश दिए। डीएम ने निर्देश दिए कि सभी अल्ट्रासाउंड केंद्रों का हर माह निरीक्षण किया जाए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक गुप्ता ने बताया कि आशा सर्वे-2024 के अनुसार जिले में शून्य से छह साल के बच्चों का लिंगानुपात 989 है। जिले में कुल 24 अल्ट्रासाउंड मशीन पंजीकृत हैं, इनमें 16 केंद्र सीज हैं। चार सरकारी व चार प्राइवेट अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालित हैं। जनवरी से अभी तक 18 बार केंद्रों का निरीक्षण किया गया। बैठक में एसीएमओ डॉ. एमएस खाती, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ उमा रानी, डीजीसी प्रकाश भंडारी, सदस्य उमा शंकर बिष्ट, सदस्य नंदन बिष्ट, जिला समन्वयक संदीप कंडारी शामिल रहे।