पढ़ें कब से कब तक बंद रहेगी सड़क, लोक निर्माण विभाग के अधिशासीअभियंता ने जारी किए आदेश–
रुद्रप्रयाग: सुरंग मरम्मत कार्य के चलते गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग का यातायात डायवर्ट रहेगा। इस दौरान वाहन रुद्रप्रयाग-जवाड़ी बाईपास मार्ग से संचालित होंगे। लोक निर्माण विभाग के अधिशासीअभियंता की ओर से इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 107 (पुराना 109) पर स्थित पुरानी सुरंग में मरम्मत कार्य (रॉक फॉल बैरियर) के चलते दिनांक 06 जनवरी 2025 से 05 फरवरी 2025 तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
रा.मा. खण्ड लोक निर्माण विभाग, रूद्रप्रयाग की अधिशासी अभियंता प्रेरणा जगूड़ी ने बताया कि आम जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस मरम्मत कार्य को पूरा करना आवश्यक है। इस दौरान समस्त वाहनों को रूद्रप्रयाग-जवाडी बाईपास के वैकल्पिक मार्ग से आवागमन करने की सलाह दी गई है। जनता से अपील की गई है कि सुगम एवं सुरक्षित यातायात के लिए इस निर्धारित वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें और विभाग को सहयोग प्रदान करें।