10 जनवरी को गोपेश्वर पुलिस मैदान में पांडवाज शो का होगा आयोजन, मशाल रैली होगी आयोजित–
गोपेश्वर, 07 जनवरी 2025: 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के शुभंकर, लोगो, जर्सी और टेगलाइन के प्रचार वाहनों को सोमवार को जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रचार वाहन 6 से 8 जनवरी तक जनपद के सभी विकास खंड, प्रमुख शहर और दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को राष्ट्रीय खेलों से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगा।
सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर से प्रचार वाहन कुंड, जीरो बैंड से होते हुए ज्योतिर्मठ में प्रचार-प्रसार के लिए रवाना हुआ। वहीं, नौ को ग्वालदम में मशाल रैली आयोजित की जाएगी। मशाल थराली, कुलसारी, नारायणबगड़ और कर्णप्रयाग होते हुए गोपेश्वर पहुंचेगी। 10 को मशाल रैली खेल मैदान गोपेश्वर से मंदिर मार्ग होते हुए पुलिस मैदान में पहुंचेगी, जिसके बाद यहां पांडवाज शो का आयोजन किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य को 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजवानी मिलना हम सबके लिए गर्व का विषय है। इससे हमारी देवभूमि आगे खेल भूमि के रूप में भी विकसित होगी।
कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम ने प्रचार वेन में मौली के साथ फोटो भी खिंचवाई। इस मौके पर जिला खेल अधिकारी गिरीश कुमार, युवा कल्याण अधिकारी दीपक बिष्ट, नारायण सिंह नेगी, रश्मि बिष्ट, रमेश पंखोली, संतोषी नेगी, विरेंद्र सिंह, संगीता नेगी, तनवीर अहमद, जगदीश कुमार, अतुल कुमार, देवेंद्र सिंह, उत्तम सिंह, मोहन लाल आदि मौजूद रहे।