चमोली: क्रिकेट क्लब मंडल और देवलधार की टीम क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची–

by | Jan 14, 2025 | खेल, चमोली | 0 comments

क्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला होगा रोचक, अपने मैच जीतकर टीमें पहुंची फाइनल में, भारी भीड़ जुटने के आसार–

गोपेश्वर, 14 जनवरी 2025: बैरागना खेल मैदान में इन दिनों क्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है। इस टूर्नामेंट में क्षेत्र की 32 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। मंगलवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में क्रिकेट क्लब मंडल और देवलधार की टीम फाइनल में पहुंच गई है।

पहला मैच क्रिकेट क्लब गंगोलगांव और मंडल की टीम के बीच हुआ। मंडल क्रिकेट क्लब की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। निर्धारित 15 ओवर में 188 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में खेलने उतरी गंगोलगांव की टीम सभी विकेट खोकर 110 रन पर सिमट गई।

मंडल की टीम से खिलाड़ीसुभमबर्त्वाल ने सर्वाधिक 63 रन बनाए, जबकि देवलधार की टीम से अक्षित डिमरी ने अपनी टीम के लिए 31 रन बनाए।

दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला क्रिकेट क्लब देवलधार और टंगसा के बीच हुआ, जिसमें देवलधार की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 122 रन जोड़े। जवाब में खेलने उतरी टंगसा की टीम के खिलाड़ीदेवलधार के तेज गेंदबाजों के आगे नहीं टिक पाए और एक-एक कर पवेलियन लौट गए। टंगसा की पूरी टीम 81 रनों पर सिमट गई। देवलधार की टीम से विवेक ने तीन विकेट चटकाए। टूर्नामेंट के अध्यक्ष सौरभ सिंह बिष्ट ने बताया कि बुधवार को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मौके पर जितेंद्र सिंह, सुभम बर्त्वाल, दीपक तोपाल, सुधीर नेगी, सुधांशु बिष्ट, सूरज सिंह आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!