चमोली: पुलिस ने ज्योतिर्मठ में आयोजित किया फ्लैग मार्च–

by | Jan 15, 2025 | चमोली, जागरुकता | 0 comments

आम जनता को निर्भीक और निडर होकर मतदान में प्रतिभाग करने की अपील–

ज्योतिर्मठ, 15 जनवरी 2025: नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया।

पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के निर्देशन में कोतवाली परिसर से लेकर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को आगामी नगर निकाय चुनाव में बिना किसी डर, भय, लालच या प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने आम जनता को नगर निकाय चुनाव में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।

error: Content is protected !!