चमोली: जिला योजना में कम खर्च करने वाले विभाग शीघ्र पूरा करें कार्य–

by | Jan 15, 2025 | प्रशासन | 0 comments

मुख्य विकास अ​धिकारी ने जिला योजना के तहत आवंटित राशि के व्यय को लेकर की समीक्षा बैठक–

गोपेश्वर, 15 जनवरी 2025: विकास भवन के सभागार में बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार ने अ​धिकारियों की बैठक लेते हुए निर्देश दिए कि जिन विभागों में जिला योजना के तहत अवमुक्त धनराशि का 70 प्रतिशत से कम खर्च हुआ है वे शीर्घ कार्य पूरा कराएं। जिन विभागों ने अभी तक भी विकास योजनाओं के टेंडर नहीं किए वे शीघ्र टेंडर प्रक्रिया पूरी करें।

मुख्य विकास अ​धिकारी ने जिला योजना 2024-25 के तहत अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष व्यय प्रगति को लेकर समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यदि किसी धनराशि व्यय करने में कोई समस्या है तो उसकी सूचना शीघ्र दें। ताकि उस धनराशि को दूसरी योजना में लगाया जा सके।

बैठक में अर्थ एवं संख्याधिकारी विनय जोशी ने बताया कि जिला योजना में 7309.35 लाख की धनराशि अवमुक्त हुई, जिसमें से 3829 लाख का व्यय किया गया जो कुल धनराशि का 52.39 प्रतिशत है। राज्य सेक्टर में 22344 लाख के सापेक्ष 59.64 प्रतिशत यानी 13325 लाख, केंद्र पोषित योजना में 15206 लाख के सापेक्ष 94.34 प्रतिशत (14344 लाख) का व्यय किया जा चुका है।

दिसंबर तक 70 प्रतिशत से कम व्यय करने वाले विभागों में पेयजल निगम, लोक निर्माण विभाग, राजकीय सिंचाई विभाग, वन विभाग, पर्यटन विभाग शामिल हैं। केंद्र पोषित योजना में 70 प्रतिशत से कम व्यय करने वालों में उद्यान विभाग और वन विभाग शामिल हैं। बैठक में डीडीओ केके पंत सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!