चमोली: दीन दयाल छात्रवृ​त्ति परीक्षा में 14 छात्र-छात्राएं हुए उत्तीर्ण, मिलेगी 6000 की छात्रवृ​त्ति–

by | Jan 15, 2025 | चमोली, जागरुकता | 0 comments

डाक विभाग की इस छात्रवृ​त्ति परीक्षा में जनपद के कई छात्र-छात्राओं ने किया था प्रतिभाग, देखें उत्तीर्ण छात्रों की सूची–

गोपेश्वर, 15 जनवरी 2025: उत्तराखंड डाक परिमंडल की ओर से आयोजित दीन दयाल स्पर्श योजना छात्रवृ​त्ति परीक्षा- 2024 में छात्रवृ​त्ति के लिए पंजीकृत कुल 40 छात्रों में से 14 छात्रों का चयन चमोली डाक मंडल से हुआ है। चयनित सभी 14 छात्र-छात्राओं को डाक विभाग की ओर से 6000-6000 रुपये छात्रवृ​त्ति उनके बचत खाते के माध्यम से आवंटित की जाएगी।

चमोली प्रखंड गोपेश्वर के डाक अधीक्षक टीएस गुसांई ने जारी प्रेस नोट में बताया कि छात्रवृ​त्ति परीक्षा में पीस प​ब्लिक स्कूल गोपेश्वर के छात्र अंश रावत, अंश राणा, अंश त्रिपाठी व पावनी रौतेला, सुबोध प्रेम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र लकी बड़वाल, उत्तराखंड प​ब्लिक स्कूल गोपेश्वर के छात्र शीर्ष चौहान व वैभव रावत, राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर के हन्नन अहमद, अनूप नेगी मेमोरियल प​ब्लिक स्कूल रुद्रप्रयाग के आराध्य भट्ट व प्रखर रावत, क्राइस्ट एकेडमी कोठियालसैंण के मेहुल, पीस प​ब्लिक स्कूल गोपेश्वर की सौम्या चौहान, सुबोध प्रेम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की अवंतिका नेगी और पीस प​ब्लिक स्कूल के छात्र प्रणव किमोठी ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।

error: Content is protected !!