चमोली: ग्राम पंचायत धारकोट से हटकर अब नगर पंचायत नंदप्रयाग का हिस्सा हुआ भौती बेडुला–

by | Jan 16, 2025 | चमोली, प्रशासन | 0 comments

15 जनवरी तक नहीं मिली कोई आप​त्ति, जिला मजिस्ट्रेट ने कर दी अंतिम सूचना का प्रकाशन, भौती बेडुला अब नगर पंचायत का हुआ–

गोपेश्वर, 16 जनवरी 2025: विकासखंड दशोली की ग्राम पंचायत धारकोट के राजस्व ग्राम भौती बेडुला के पुनर्गठन परिसीमन प्रस्ताव जनसामान्य के सूचनार्थ प्रकाशित कर आपत्तियां आमंत्रित की गई थी।

जिला मजिस्ट्रेट संदीप तिवारी ने समिति को 15 जनवरी तक सभी दावे आपत्तियों का निस्तारण करने के निर्देश दिए थे। जिसमें निर्धारित तिथि तक कोई भी दावा या आपत्ति दर्ज नहीं की गई।

दावों आपत्तियों के निस्तारण के बाद जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने ग्राम पंचायत धारकोट की राजस्व ग्राम भौती बेडुला के पुनर्गठन/परिसीमन एवं ग्राम पंचायत/क्षेत्र पंचायत/जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की सूचना जनसामान्य के सूचनार्थ अन्तिम रूप से प्रकाशित की गई हैं। जिसमें भौती बेडुला राजस्व ग्राम को नगर पंचायत नंद प्रयाग में सम्मिलित किया गया है।

error: Content is protected !!