चमोली: लखनऊ संभाग के उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में सर्वा​धिक छात्रों का प्रतिशत चमोली का रहा–

by | Jan 19, 2025 | चमोली, शिक्षा | 0 comments

चमोली में 11 केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई नवोदय विद्यालय की परीक्षा, बच्चों ने उत्साह के साथ किया प्रतिभाग–

गोपेश्वर, 18 जनवरी 2025: जवाहर नवोदय विद्यालय में छठवीं कक्षा में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा शनिवार को जनपद के 11 केंद्रों में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई है।

परीक्षा में पंजीकृत 2871 में से 2570 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जवाहर नवोदय विद्यालय पीपलकोटी के प्राचार्य व नोडल अधिकारी केएस दिगारी ने बताया कि लखनऊ संभाग के अंतर्गत उत्तराखंड व उत्तरप्रदेश के 89 विद्यालयों में से परीक्षार्थियों की संख्या प्रतिशत चमाेली में सबसे अधिक रहा। यहां परीक्षा में 89.58 प्रतिशत बच्चे शामिल हुए।

error: Content is protected !!