इस बार लिखित परीक्षा को बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तरी के आधार पर आयोजित किया गया, शांतिपूर्ण ढंग से हुआ संचालन–
गोपेश्वर, 19 जनवरी 2025: खेल मैदान गोपेश्वर में रविवार को एनसीसी के ए प्रमाण पत्र के लिए लिखित परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा में दशोली विकास खंड के 316 कैडेट शामिल हुए। जिसमें 174 जेडी (बालक) और 142 जेडब्ल्यू (बालिका) ने प्रतिभाग किया।
एनसीसी के सीओ अमन कुमार विश्नोई (सेना मैडल) और जेसीओ समर सिंह के नेतृत्व में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। एनसीसी हेडक्वार्टर के निर्देशानुसार इस वर्ष लिखित परीक्षा के बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तरी के आधार पर आयोजित किया गया था।

इस मौके पर एनसीसी ऑफिसर विजय पंत, अनूप सिंह पंवार, भरत मोल्फा, विनय हटवाल, रोशन सिंह बड़वाल, दर्शन सिंह बिष्ट, दिनेश चंद्र कनियाल, बबीता जोशी के अलावा एनसीसी का पीआई स्टाफ मौजूद रहा। सभी ने लिखित परीक्षा संपन्न कराने में अपना सहयोग दिया।