वन विभाग ने ग्रामीणों के साथ बैठक में कई बिंदुओं पर की चर्चा, ग्रामीणों ने कुजौंमैकोट वाले रुद्रनाथ के पैदल ट्रेक को ठीक करने की उठाई मांग–
गोपेश्वर, 20 जनवरी 2025: चतुर्थ केदार रुद्रनाथ की तीर्थयात्रा में पर्यावरणीय सुरक्षा और जल, जंगल, जमीन के संरक्षण के लिए केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के अंतर्गत कुजौंमैकोट गांव में ईडीसी का गठन किया। जिसमें विनोद भंडारी को कमेटी का अध्यक्ष चुना गया।

कुजौं-मैकोट गांव में सोमवार को केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग के डीएफओ तरुण एस की मौजूदगी में वन विभाग की ग्रामीणों के साथ बैठक हुई। जिसमें ईडीसी के गठन पर चर्चा की गई। सर्वसम्मति से समिति का गठन करते हुए विनोद भंडारी अध्यक्ष और वन दरोगा पदेन सचिव नियुक्त किए गए। जबकि ताजबर भंडारी, दिलबर सिंह भंडारी आदि ग्रामीणों को सदस्य बनाया गया।

ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की कि कुजौंमैकोट से रुद्रनाथ पैदल मार्ग की मरम्मत की जाए। यहां से गुजरने वाला पैदल ट्रेक पनार बुग्याल में रुद्रनाथ के मुख्य ट्रेक से मिल जाता है। रास्ता टूटा फूटा होने से रुद्रनाथ जाने वाले श्रद्धालु और पर्यटक इस क्षेत्र से नहीं जाते हैं। रास्ता बनने से यहां से भी यात्रियों की आवाजाही शुरू होगी, क्षेत्र के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
साथ ही इस रास्ते में चढ़ाई भी कम है जिससे यात्रियों को भी सुविधा होगी। इस अवसर पर वन पंचायत के सरपंच किशन सिंह बिष्ट, विक्रम रावत, सुभागा देवी, महेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।