चमोली: चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले पूरा कर दें बदरीनाथ मास्टर प्लान के कार्य–

by | Jan 20, 2025 | चमोली, प्रशासन | 0 comments

जिला​धिकारी संदीप तिवारी ने दिए निर्देश,

बर्फबारी से बंद कार्य मार्च माह में होंगे शुरू, डीएम ने कार्यों को लेकर की समीक्षा बैठक

गोपेश्वर, 20 जनवरी 2025: जिला सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बदरीनाथ में मास्टर प्लान के कार्यों की समीक्षा की। जिला​धिकारी ने मास्टर प्लान के कार्य मार्च माह से शुरू करने और यात्रा शुरू होने से पहले अधिकांश कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। यात्रा से पहले क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन को भी ठीक करने के निर्देश दिए गए।

जिला​धिकारी ने लोनिवि पीआईयू (प्रोजेक्ट इंप्लीमेंशन यूनिट) के अधिकारियों ने बताया कि धाम में बर्फबारी के चलते इन दिनों कार्य रोका गया है। बर्फ कम होने पर मार्च में तेजी से कार्य शुरू किए जाएंगे। डीएम ने निर्देश दिए कि बर्फ कम होने पर युद्ध स्तर पर कार्य शुरू किए जाएं। पीआईयू और जल संस्थान को यात्रा सीजन से पहले धाम में क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन ठीक करने के लिए आगणन तैयार करते हुए अभी से जरूरी सामग्री की व्यवस्था करने को कहा। एसडीएम ज्योतिर्मठ को बदरीनाथ धाम में भूमि हस्तांतरण संबंधी मामलों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।

पीआईयू के अधिशासी अभियंता योगेश मनराल ने बताया कि धाम में सिविक एमिनिटी सेंटर और टीआईसी का 95 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के तहत जी सेक्शन में 70 प्रतिशत, अस्पताल एक्सटेंशन में 85 प्रतिशत, दो नए पुलों का 40 प्रतिशत तक कार्य पूरा हो चुका है।

तीर्थ पुरोहित आवास के चार ब्लॉक मई माह तक पूरे करने का लक्ष्य रखा है। शेष नेत्र व बदरीश झील का सौंदर्यीकरण, लूप रोड, बीआरओ बाईपास सहित स्ट्रीट लाइट लगाने का काम पूरा हो चुका है। मार्च के प्रथम सप्ताह में निरीक्षण के बाद मास्टर प्लान के कार्य शुरू किए जाएंगे। बैठक में बदरीनाथ के नगर पंचायत के अ​धिशासीअ​धिकारी सुनील पुरोहित, आईएनआई के प्रोजेक्ट मैनेजर राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!