रुद्रप्रयाग: मतदान और मतगणना के लिए तैनात कर्मियों का हुआ रेंडमाईजेशन–

by | Jan 21, 2025 | निर्वाचन, रूद्रप्रयाग | 0 comments

जिला निर्वाचन अ​धिकारी सौरभ गहरवार ने सौंपी अ​धिकारियों को जिम्मेदारी, रिजर्व सहित 37 पोलिंग पार्टियां हुई तैनात —

रुद्रप्रयाग: नगर निकाय निर्वाचन को पारदर्शी और सफलतापूर्वक संपादित करने के लिए मतदान और मतणगना के लिए तैनात अ​धिकारियों का मंगलवार को रेंडमाईजेशन हुआ। तैनात किए गए पीठासीन और मतदान अधिकारियों का एनआईसी कक्ष में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में तृतीय रेंडमाईजेशन किया गया। इस अवसर पर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद की नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों हेतु तैनात किए गए प्रेक्षक मुक्ता मिश्रा एवं युक्ता मिश्रा भी मौजूद रहीं।

नगर निकाय के निर्वाचन को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपादित कराने के लिए 37 पोलिंग पार्टियां रिजर्व सहित तैनात की गई हैं, जिसमें 30 पोलिंग पार्टियों द्वारा मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई जाएंगी तथा 07 पोलिंग पार्टियां रिजर्व में रखी गई हैं। जिसमें कुल 148 कार्मिकों का रेंडमाईजेशन किया गया।

जबकि मतगणना के लिए तैनात किए गए सुपरवाईजरों और मतगणना सहायकों का द्वितीय रेंडमाईजेशन किया गया जिसके लिए रिजर्व सहित 33 मतगणना पार्टियां तैयार की गई हैं। हर एक पार्टी में 04 कार्मिक तैनात किए गए हैं। जिसमें कुल 132 कार्मिकों का रिजर्व सहित रेंडमाईजेशन किया गया।

नगर निकाय की मतगणना हेतु कुल 26 टेबिल लगाई जाएंगी। जिसमें नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग में 07, नगर पंचायत अगस्त्यमुनि में 07 एवं नगर पंचायत तिलवाड़ा, ऊखीमठ एवं गुप्तकाशी में 04-04 टेबिल लगाई जाएंगी।

रेंडमाईजेशन के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. जीएस खाती, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी दीप्ति चमोली, प्रभारी सूचना अधिकारी रती लाल शाह, सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानी ललित मोहन गोदियाल आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!