चमोली: नेत प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता यशपाल आर्य के बयान का विहिप ने किया कड़ा विरोध–

by | Jan 22, 2025 | आरोप, चमोली | 0 comments

राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर उचित कार्रवाई की मांग उठाई, पढ़ें, आ​खिर क्या कहा यशपाल आर्य ने–

गोपेश्वर, 22 जनवरी 2025: ​विश्वहिंदु परिषद ने नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता यशपाल आर्य द्वारा दिए गए बयान का विरोध किया है। उन्होंने इस संबंध में राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

विश्व हिंदू परिषद की ओर से भेजे ज्ञापन में कहा है कि यशपाल आर्य ने इस्लाम को लेकर जो नारा लगाया है वह उत्तराखंड के हिंदुओं का अपमान है। उत्तराखंड के तीर्थ स्थलों का अपमान है। यहां देश विदेश से लोग धार्मिक यात्रा करते हुए सनातन की वजह से आते हैं, लेकिन कांग्रेस नेता का बयान उन सभी भावनाओं का अपमान है।

उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल कांग्रेस नेता की इस विचारधारा का विरोध करता है और सरकार से मांग करता है कि मामले में उचित कार्रवाई की जाए। ज्ञापन भेजने वालों में विहिप के जिलाध्यक्ष राकेश मैठाणी, जिला मंत्री प्रदीप फरस्वाण, नगर अध्यक्ष रवि झिंक्वाण, बजरंग दल के नगर संयोजक जितेंद्र नेगी शामिल रहे।

error: Content is protected !!